मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कांग्रेस डरने वाली नहीं, हम सवाल करते रहेंगे-कमरो
07-Apr-2023 9:04 PM
कांग्रेस डरने वाली नहीं, हम सवाल करते रहेंगे-कमरो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 7 अप्रैल। मानहानि के मामले में पहली बार किसी को 2 साल की सजा सुनाई गई है। आज देश में प्रजातंत्र खतरे में है। अराजकता का माहौल है। संसद में गरीबों की आवाज उठाना कठिन हो गया है। जो भी भाजपा के विरोध में आवाज उठाएगा उसे दबाया जाएगा, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। सडक़ पर संसद खड़ी कर कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी।

उक्त बातें राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण मनेंद्रगढ़ द्वारा स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।

विधायक ने कहा कि देश का पैसा नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी लेकर देश से चंपत हो जाते हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती और जो जनता की आवाज बनकर सदन में सवाल उठाते हैं उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है। इससे कांग्रेस हतोत्साहित होने वाली नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए वह अंतिम सांस तक लड़ती रहेगी। पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि लोकसभा में जब राहुल गांधी अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ किसके हैं सवाल करते हुए जेपीसी जांच की मांग करते हैं, तभी उन पर साजिश के तहत कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि वे न्यायपालिका का सम्मान करते हैं, लेकिन मानहानि के केस में आज तक किसी भी नेता को अधिकतम 2 वर्ष की सजा नहीं सुनाई गई है? उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए कानूनी रूप से लड़ाई लड़ी जा रही है। मोदी सरकार आम जनता की आवाज बन चुके राहुल गांधी की आवाज को दबाने का काम कर रही है। वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी के खिलाफ साजिश के तहत कार्रवाई की जा रही है, जिसका पूरे देश में पुरजोर विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के गांव-गांव तक अपने नेता की आवाज पहुंचांगे और आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे।


अन्य पोस्ट