मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
विजेता को एक लाख-उप विजेता टीम को 51 हजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 7 अप्रैल। विधायक/महापौर कप क्रिकेट स्पर्धा आज से चिरमिरी के हल्दीबाड़ी हिरागिरि मैदान में होने जा रहा है।
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल, निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा के साथ नगर निगम के निर्वाचित पार्षद और मनोनीत पार्षदों की निगरानी और संरक्षण में पहली बार शहर के 40 वार्डों के युवा खिलाडिय़ों के साथ रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में निवास रथ युवा खिलाडिय़ों के खेल के साथ शहर की महिला टीम, व्यापार संघ, पत्रकार जगत, अधिवक्ता संघ, शिक्षा कर्मी संघ, विद्युत विभाग सहित 64 टीमों के खिलाडिय़ों के महासंग्राम का आगाज 8 अप्रैल शनिवार की संध्या 6 बजे से आगामी तिथि तक नगर पालिक निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी हिरागिरि मैदान में होने जा रहा है।
इस बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का नाम विधायक/महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता से नवाजा गया है। लगभग 20 दिवस तक चले वाले इस महामुकाबले में विजेता टीम को एक लाख रुपए की बड़ी राशि के साथ स्मृति चिन्ह और उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए के साथ स्मृति चिन्ह देने की बात कही गई है।
इस प्रतियोगिता के शुभारंभ में सर्वप्रथम खेल का आगाज नगर निगम चिरमिरी के वार्ड 26 और वार्ड 31 के साथ शहर के शिक्षा कर्मी संघ और सीएससीबी (विद्युत विभाग) संघ के खिलाडिय़ों द्वारा अपना जौहर दिखाया जाएगा।


