मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मत्स्य के अच्छे उत्पादन और आय में वृद्धि के कलेक्टर ने दिए सुझाव
04-Apr-2023 7:05 PM
मत्स्य के अच्छे उत्पादन और आय में वृद्धि के कलेक्टर ने दिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 4 अप्रैल। मोरगा डैम में मछुआ समिति के द्वारा पालन कर निकाले जा रहे मछली और उनके बिक्री के संबंध में कलेक्टर पीएस ध्रव ने मछुआ समिति के सदस्य और उनके अध्यक्ष से बातचीत की।

कलेक्टर ने शासन की मछली पालन नीति के तहत मछली पालन हेतु आवंटित समिति को मछली के अच्छे उत्पादन करने और उसे आसपास के बाजारों में बिक्री कर समिति के आय में वृद्धि करने के सुझाव दिए।

इस दौरान मछुआ समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया की प्रतिवर्ष मछली का उत्पादन किया जाता है, जिससे समिति में जुड़े हुए सदस्यों की आय में वृद्धि हुई है।  कलेक्टर ने मछली उत्पादन में किसी प्रकार की समस्या आने पर जिले के उपसंचालक मत्स्य पालन विभाग से संपर्क कर समस्या का निदान करने के निर्देश दिए।

समिति के सदस्यों द्वारा मछली निकालकर स्थानीय बाजार के साथ-साथ बाहर के व्यापारियों को भी मछली बेचा जाता है। मछली उत्पादन से समिति की आय में वृद्धि होने से खुशी है।


अन्य पोस्ट