मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
करोड़ों की लागत से बनने वाले सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों के हितों के साथ प्राथमिकता से क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं, पुल-पुलिया, सडक़, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था, पर्यटन व संस्कृति पर कार्य हो रहे हैं।
उक्त बातें सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत चौघड़ा में सडक़ निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान कही। चौघड़ा में 5 करोड़ 59 लाख 92 हजार की लागत से मुख्य सडक़ से कलमडांड होकर चौघड़ा तक मार्ग का निर्माण किया जाएगा। आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से सडक़ की मांग की जा रही थी। विधायक कमरो की पहल पर शासन द्वारा उक्त सडक़ निर्माण कार्य के लिए बड़ी राशि मंजूर किए जाने के उपरांत विधायक द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया।
उन्होंने समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण सडक़ निर्माण की हिदायत देते हुए कहा कि पक्की सडक़ बनने से जहां लोग सहजतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे वहीं क्षेत्र में विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा। विधायक ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं से संबंधित सभी मांगें सरकार प्राथमिकता से पूर्ण कर रही है।
गांव से लेकर शहर तक समान रूप से विकास कार्यों को गति दी जा रही है। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, मंडी अध्यक्ष अज्जू रवि, जनपद सदस्य कमली बाई रवि, सरपंच संतोष सिंह, अमोल सिंह मरावी, महेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच अमर सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


