मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 अप्रैल। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर विधायक गुलाब कमरो को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूर्व सेवा की गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर किए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि 16 सितंबर 2021 को सचिव स्तरीय अंतर्विभागीय कमेटी का गठन हुआ था जिसका रिपोर्ट 90 दिनों में प्रस्तुत करना था जिसका रिपोर्ट आज पर्यन्त तक सार्वजनिक नहीं किया गया, वहीं आंदोलन के दौरान शिष्टाचार, भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त करते हुए कहा था कि आप बच्चों की चिंता करो सरकार को आपकी चिंता है।
शिक्षकों के ज्ञापन पर विधायक ने कहा कि आपकी मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में है और मांग जल्द ही पूरी की जाएगी, इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।
ाापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार नेताम, जिला कार्यकारी अध्यक्ष नभाग सिंह, नरहर सिंह, भूपेंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मनेंद्रगढ़, रामेश्वर खांडे, ललिता सिंह, जिला महासचिव रेखा सिंह, वृंदा यादव, कमला यादव, राजकुमारी एवं प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक उपस्थित थे।


