मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सरकार का यह बजट छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा-जायसवाल
10-Mar-2023 2:16 PM
सरकार का यह बजट छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा-जायसवाल

चिरमिरी/खडग़वां. भूपेश सरकार के भरोसे के बजट की पोल खोलते हुए पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भूपेश सरकार द्वारा चुनावी साल में पेश किए गए बजट को निराशा जनक बताते हुए कहा झूठे वादे करने वाली सरकार का यह बजट छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा है।

पूर्व विधायक श्री जायसवाल ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि भूपेश सरकार द्वारा बजट भाषण में नरवा, गुरवा, घुरवा, बारी पूरी तरह नदारद है। चार सालों तक इन योजनाओं को अपनी अहम योजना बताने वाली सरकार ने बजट में एक भी शब्द का उल्लेख नहीं किया। इससे सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया। भूपेश सरकार ने भी मान लिया है कि ये योजनाएं पूरी तरह से असफल हो चुकी है। बजट का आकार में खास बढ़ोत्तरी नहीं होने का जिक्र भी श्री जायसवाल ने किया गत वर्ष पेश बजट 1 लाख 4 हजार करोड़ का था। तीन अनुपूरक बजट में बढक़र 1 लाख 12हजार करोड़ रूपए का हो चुका है। 2023-24 के मुख्य बजट में केवल 1 लाख 21 हजार करोड रूपए का बजट पेश किया गया।


अन्य पोस्ट