मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

महिलाओं को दी मौलिक अधिकारों की जानकारी
06-Mar-2023 7:39 PM
महिलाओं को दी मौलिक अधिकारों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 मार्च।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के तारतम्य में महिलाओं को उनके अधिकारों के संदर्भ में जागरूक करने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरिया एवं तालुका विधिक सेवा समिति मनेंद्रगढ़ के तत्वावधान में रविवार को जनपद पंचायत सभागार मनेंद्रगढ़ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर न्यायाधीश मंसूर अहमद, मानवेंद्र सिंह, सुनीता साहू, एकता अग्रवाल, मो. जहांगीर तिगाला व अधिवक्ताओं के द्वारा महिलाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने व सुरक्षा को लेकर विधि के समस्त प्रावधानों पर अपने विचार रखे गए, साथ ही महिलाओं को अपने मौलिक अधिकारों से अवगत कराया गया। महिलाओं को मिलने वाली कानूनी सहायता, घरेलू हिंसा, मानसिक उत्पीडऩ या शारीरिक उत्पीडऩ, अधिनियम 2005 के तहत कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं, बताया गया।

 कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीवन लाल, सचिव सूरजभान सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी गौतम, विजय प्रकाश पटेल, कल्याण केशरी सहित काफी संख्या में महिला अधिवक्ता, अन्य महिलाएं, स्कूली बच्चे व न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट