मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

3 तलाक का आरोपी शौहर राजधानी से गिरफ्तार
01-Mar-2023 8:28 PM
3 तलाक का आरोपी शौहर राजधानी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 मार्च।
तीन तलाक के एक मामले में मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने राजधानी रायपुर में बोरियाखुर्द स्थित आरडीए कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ की 22 वर्षीया युवती का विवाह पिछले साल 9 सितंबर को आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द रायपुर निवासी 36 वर्षीय मोहम्मद शरीफ के साथ हुआ था। मुस्लिम विधि से मनेंद्रगढ़ में कार्यक्रम संपन्न हुआ था। युवती की स्किन खुश्क रहती है, इस बात की जानकारी शादी से पहले वर पक्ष को दी गई थी। शादी के बाद युवती रायपुर में रहने के लिए आ गई। करीब महीने भर बाद मोहम्मद शरीफ उसे मायके में छोडक़र चला गया। इसके बाद इस साल 17 जनवरी को उसने 3 बार तलाक तलाक तलाक कहकर तलाक दे दिया।
 
शरीफ ने कहा कि युवती की स्किन हमेशा खुश्क रहती है, इसलिए वह दूसरा निकाह करेगा। इस मामले की शिकायत पीडि़ता ने 2 फरवरी को मनेंद्रगढ़ थाने में की थी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा 4 कायम कर उसे नोटिस दिया गया।

आरोपी के द्वारा सहयोग नहीं करने पर 1 मार्च बुधवार को मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


अन्य पोस्ट