मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में पदस्थ फार्मासिस्ट अंजय मिश्रा को प्रांतीय संगठन सचिव नियुक्त किया गया है।
मिश्रा की नियुक्ति पर नवीन जिला के जनकपुर, खडग़वां एवं मनेंद्रगढ़ विकासखंड के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वागत कर उन्हें बधाई दी गई। अंजय मिश्रा की नियुक्ति पर आरडी दीवान महामंत्री, अरुण ताम्रकार जिलाध्यक्ष, प्रवीण कुमार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मनेंद्रगढ़, प्रमेंद्र सिंह, आरएस चेचाम ब्लाक अध्यक्ष जनकपुर, रामकुमार सिंह ब्लाक अध्यक्ष खडग़वां, विदेशी नाहक, किरण पांडेय, रेखा मिश्रा, देवराज सिंह, जनकपुर, चिरमिरी, पिंटू कुमार, एनआर कारोलिया, प्यारे लाल राम सहित समस्त कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।


