मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 फरवरी। बालक आश्रम शाला खोंगापानी में पदस्थ प्रधानपाठक नीरज सिंह को एमसीबी कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय खडग़वां नियत किया गया है जहां इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
उल्लेखनीय है कि प्राथमिक बालक आश्रम शाला खोंगापानी में पदस्थ प्रधानपाठक नीरज सिंह की शराब के नशे में अशोभनीय हरकत सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। कलेक्टर द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल इसकी जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया। विकासखंड शिक्षाधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर प्राप्त शिकायत एवं वायरल वीडियो की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई। जांच में प्रधानपाठक नीरज सिंह शराब के नशे में अधीक्षक एवं सफाई कर्मचारी के साथ गाली-गलौज करते पाए गए। प्रधानपाठक का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा
आचरण नियम के विपरीत होने के कारण कलेक्टर द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


