मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग को लेकर महिलाओं ने दिया धरना
23-Feb-2023 5:42 PM
स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग को लेकर महिलाओं ने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 फरवरी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में विगत कई साल से स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने से आमजनों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है जबकि इस विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व एक डॉक्टर के हाथों में है।

सामाजिक संस्था प्रबल स्त्री फाउंडेशन द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग को लेकर सीएचसी मनेंद्रगढ़ के सामने मौन धरना प्रदर्शन किया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ. रश्मि सोनकर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे विधायक के डॉक्टर होने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है जिससे थोड़े से भी क्रिटिकल केस में मरीजों को या तो बाहर रेफर किया जाता है या प्राइवेट क्लीनिक के लिए सलाह दी जाती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों और कमजोर तबके के मरीजों को बहुत परेशानी होती है। 

उन्होंने कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर आम जनता की जेब पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है। गरीब लोग प्राइवेट अस्पतालों का खर्च कैसे वहन करें? जबकि स्वास्थ्य सुविधा पर सबका अधिकार है। मौन प्रदर्शन में हॉस्पिटल इलाज कराने आई महिलाएं भी शामिल हुईं, जिसमें गर्भवती महिला भी साथ रही उसने भी चिंता जाहिर की, अगर उसे प्रसव के समय कोई परेशानी हुई तो हम गरीब लोग कहां जायेंगे? महिलाओं ने प्रदर्शन के दौरान जो पोस्टर रखे थे मौन रहकर भी बहुत कुछ कह गए और सवाल छोड़ गए स्वास्थ्य व्यवस्था व स्थानीय शासन प्रशासन पर। 

इस दौरान प्रबल स्त्री फाउंडेशन से रानी केंवट, ज्योति केंवट, शीला सिंह, प्रतिमा प्रसाद, प्रीति मानिक पुरी, प्रीति, प्रिया, पूनम दीवान, मीनू पटेल, ममता नामदेव, आयशा बानो, मधु केशरवानी, सूरज ठकुरिया, राहुल नायक, नवीन कुजूर, मृत्युंजय सोनी, आकाश दुआ, हिमांशु श्रीवास्तव, संजय शर्मा व प्रहलाद पांडेय उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट