मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 21 फरवरी। 15 वर्ष बाद झूठी लोभ लुभावन कर कांग्रेस सरकार में तो आ गई पर निर्माण कार्य और अपने वादों को पूरी करने में सरकार हर दिशा से विफल होती जा रही है।
ताजा मामला 19 फरवरी को ग्राम पंचायत कोडांगी में पुल निर्माण कार्य लोकार्पण का है। भाजपा सरकार में स्वीकृत हुआ था, जिसका भूमिपूजन पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े के कर कमलों से हुआ था, जिसे वर्तमान कांग्रेस सरकार अपनी उपलब्धि बता कर लोकार्पण कर अपनी वाहवाही लूट रही है।
इसी बीच लोकार्पण के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनमती उर्रे के साथ जिला प्रशासन व उनकी टीम कांग्रेस सरकार की इशारे पर हमेशा जनप्रतिनिधियों को सरकारी कार्यक्रमों में नहीं बुलाकर दुव्र्यवहार करती है। जिससे जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा भरे मंच में शासन प्रशासन व कांग्रेसियों के बीच अपनी दर्द कहती नजर आई।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि मैं भी भाजपा से समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष हूं और मुझे भी अध्यक्ष के नाते जिले के जिले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रोटोकाल अनुसार बुलाना चाहिए, परंतु हमेशा मेरे साथ भी अपेक्षा किया जाता है। ऐसा लगता है हम लोग इस जिले के अध्यक्ष नही है इस संबंध में मेरे द्वारा मुख्य सचिव,कलेक्टर और संचालक ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग को कई बार शिकायत कर चुकी हूं, परंतु ऐसा लगता है जब तक कांग्रेसी सरकार है पूरे प्रदेश के साथ साथ जिले के भोली भाली जनता तरस्त है। ठीक उसी तरह प्रशासन भी पस्त है और यह सुधार तभी हो सकता है। जब तक इनकी सरकार बदल नहीं जाती है।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि मैं बहन सोनमती उर्रे की बात को दोहराना चाहूंगी की हमको आप मत पहचानो लेकिन पद की गरिमा को पहचानिए। इसी बीच कांग्रेस द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम कांग्रेसियों का है, मैं जिला प्रशासन से पूछना चाहती हूं कि कांग्रेसियों के कार्यक्रम में कब से शासकीय लोकार्पण, भूमिपूजन होने लगे, हमारी भी 15 वर्षों तक शासन रहा, लेकिन कभी भी ऐसा नहीं हुआ।
पद अनुरूप सभी जन प्रतिनिधियों का सम्मान के साथ स्थान दिया जाता रहा है। अब देखना है कि सरकार व जिला प्रशासन इस सभी नाकामियों से कितना जल्दी सबक लेकर सुधार करती है।