मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बिखरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 फरवरी। शिक्षा सभी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सफलता और सुखी जीवन प्राप्त करने के लिए जिस तरह स्वस्थ्य शरीर के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, उसी तरह ही उचित शिक्षा प्राप्त करना बहुत आवश्यक है। अच्छी शिक्षा की प्रकृति रचनात्मक होती है, जो हमारे भविष्य का निर्माण करती है।
उक्त बातें शासकीय (आजाक) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर में आयोजित वार्षिक पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने कही।
इस दौरान संस्था के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विधायक कमरो ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता व गुरूजनों का सपना साकार करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं अब आरंभ होने जा रही हैं। यह परीक्षा की घड़ी है और इसमें सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए त्याग और तपस्या की जरूरत है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, विद्यालीन शिक्षक-शिक्षिकाएं, आईटीआई स्टाऊ, प्रशिक्षणार्थी व अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति रही।