मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छग में अपार बहुमत के साथ दोबारा बनेगी कांग्रेस की सरकार - कमरो
21-Feb-2023 3:30 PM
छग में अपार बहुमत के साथ दोबारा बनेगी कांग्रेस की सरकार - कमरो

विधायक ने सीसी सडक़ निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 फरवरी।
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ स्थित मुख्य सडक़ से भुर्सीडांड बस्ती पहुंच मार्ग तक 27 लाख 58 हजार की लगात से बनने वाली सीसी सडक़ निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया।

विधायक ने कहा कि पक्की सडक़ बनने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 15 साल में विकास से पिछड़े विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार ने गति दी है।

उन्होंने कहा कि सरकार के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। जनता की आवश्यक और जायज मांगों को एक-एक कर पूरा करने सरकार दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपार बहुमत के साथ एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी और सरकार के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में विकास की गति निरंतर जारी रहेगी।

इस अवसर पर सरपंच गौरी सिंह, उप सरपंच मनोज सेन, पंच हासिम अंसारी, रामटेक, रामबाई, धन्नू, मोनिका राव, युकां महासचिव शेषनारायण तिवारी, अशोक गुप्ता, संतोष राव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट