मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 फरवरी। महाशिवरात्रि पर श्री श्री सिद्घबाबा पहाड़ी, कर्मघोंघेश्वर धाम, महामृत्युंजय संकटमोचन धाम हसदेव गंगा तट, अमृतधारा व अन्य शिवालयों में शिवभक्तों ने सपरिवार पहँुचकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर पारिवारिक सुख-समृद्घि की कामना की।
शनिवार को परमसिद्घ मृत्युंजय संकटमोचन धाम में श्रद्घालुओं ने श्री महाकाल, श्री पंचमुखी हनुमान, श्री भैरव बाबा, श्री प्रेतराज सरकार (मेंहदीपुर बालाजी राजस्थान वाले), श्री शनि देव, सूर्यनारायण व आदिशक्ति माँ दुर्गा सहित विश्व के प्रथम जागृत शास्त्रोक्त वनस्पति रूप में नवग्रह का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर सिद्घबाबा पहाड़ी में भी श्रद्घालुओं ने सपरिवार पहँुचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया एवं पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना की। रामनगर क्षेत्रवासियों के सौजन्य से तुर्रा प्राकृतिक स्थल मंदिर में भी विविध धार्मिक अनुष्ठïान सम्पन्न हुए।
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने सिद्धबाबा धाम पहुंचकर श्री सिद्धनाथ सरकार की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र व समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व प्रगति की कामना की।