मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय अमृतधारा महोत्सव का शुभारंभ
17-Feb-2023 4:39 PM
महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय अमृतधारा महोत्सव का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 फरवरी।
एमसीबी जिले में अमृतधारा महोत्सव 2023 को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर पीएस धु्रव, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के द्वारा महोत्सव को लेकर जानकारी दी गई।

कलेक्टर ने कहा कि अमृतधारा महोत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 18 व 19 फरवरी को आयोजित अमृतधारा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत करेंगे वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत होंगी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधाय गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर सिंह सहित अन्य निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि होंगे। वहीं अंतिम दिन प्रदेश प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल होंगे। 

कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम में मशहूर छत्तीसगढ़ी कलाकार दिलीप षड़ंगी, वॉलीवुड संगीतकार जोड़ी सौरभ-वैभव, लोक कलाकार ऋषि रसीला और सुनील मानिकपुरी अपनी मोहक प्रस्तुति देंगे। 

कार्यक्रम में बृज रत्न वंदना की ओर से कृष्ण लीला, लोकरंग अर्जुंदा और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों से महोत्सव सजेगा। महोत्सव की संध्या और पारंपरिक खेलों सहित निशानेबाजी, बाइक राइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स से रोमांच बढ़ेगा। विभागीरय प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। कलेक्टर ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा और व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं। 

वहीं पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने बताया कि महोत्सव को लेकर आईजी के द्वारा प्रर्याप्त बल प्रदाय किया गया है। लगभग 200 बल सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। जहां पूर्व में दुर्घटनाएं हुईं वहां सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम भी आ रही है। पेट्रोलिंग, यातायात, मंच व आउटर की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल लगाए जा रहे हैं। 


अन्य पोस्ट