मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लाहिड़ी महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी
16-Feb-2023 8:17 PM
लाहिड़ी महाविद्यालय  में  राष्ट्रीय संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 16 फरवरी।
नगर के ऐतिहासिक शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी में गुरूवार को महात्मा गाँधी और हमारा समय विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से विद्वान प्रतिभागी शामिल हुए। 

संगोष्ठी संयोजक और महाविद्यालय में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष चंदन सोनी ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम किंकर पाण्डेय के संरक्षण में महात्मा गाँधी मूल्य अनुशीलन और नैतिक विकास केंद्र तथा आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में यह एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें कुल 4 अकादमिक सत्र आयोजित हुए। 

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. राम शंकर कुलपति पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल मध्यप्रदेश और अति विशिष्ट अतिथि डॉ. विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़ , कंचन जायसवाल महापौर चिरमिरी रहे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे ने किया। 


अन्य पोस्ट