मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने दिया धरना
16-Feb-2023 8:10 PM
मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 फरवरी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला एमसीबी के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 24 सूत्रीय मांग पूर्ण करने हेतु बुधवार को एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। धरना में मनेंद्रगढ़, चिरमिरी व जनकपुर के स्वास्थ्य कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति दूर करने, स्टाफ नर्सों को 3 एवं 4 वेतन वृद्धि, 13 माह का वेतन पुलिस विभाग के समान, 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, कैश लेस इलाज की सुविधा, समस्त कर्मचारियों को 4 स्तरीय वेतनमान, जीवनदीप के कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन, उप स्वास्थ्य केंद्र के द्वितीय एएनएम एवं सीएचओ को नियमित करने सहित 24 प्रमुख मांगें शामिल है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि मांग पूर्ण न होने पर अगले चरण में उग्र आंदोलन होगा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विगत कई वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से शासन का ध्यानाकृष्ट करा रहे हैं, लेकिन मांग न माने जाने से कर्मचारियों में नाराजगी है। शासन से अनुरोध है कि जनहित में मांगों का शीघ्र निराकरण करें, ताकि आम जनता को परेशानी न हो। धरना के दौरान ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण सिंह, प्रमेंद्र सिंह, आरडी दीवान, एनआर करौलिया, रोहित मिश्रा, अनुपमा सिंह, आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट