मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 फरवरी। भरतपुर ब्लाक के प्रायमरी स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक रोजाना शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर पढ़ाने के बजाए बच्चों के सामने अशोभनीय हरकत कर रहा था। संबंधित शिक्षक का नशे में धुत होने का वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद कलेक्टर पीएस धु्रव ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
जिले के सुदूर वनांचल इलाके भरतपुर में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। वहीं शिक्षा के मंदिर में शिक्षक रोज शराब पीकर पढ़ाने आ रहा था, जिसके बाद बच्चों ने शिक्षक को हटाने की मांग की थी।
बच्चों का कहना है कि गुरूजी पढ़ाने की बजाए बेकार की बातें करते हैं। एमसीबी कलेक्टर द्वारा प्रकरण की जांच कर तत्काल प्रतिवेन प्रस्तुत करने विकासखंड शिक्षाधिकारी भरतपुर को निर्देशित किया गया। बीईओ द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शिकायत की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला बेंदोखाड़ी में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी मान सिंह शराब के नशे में अशोभनीय कृत्य करते पाए गए। शिक्षक का कृत्य छग सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय भरतपुर नियत किया गया है, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।