मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 फरवरी। जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिपरिया में कलेक्टर पीएस ध्रुव एक बार फिर शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने बच्चों को चॉक लेकर ब्लेक बोर्ड में लिखकर और समझाकर अध्यापन कार्य कराया।
कलेक्टर पीएस ध्रुव शिक्षा के गुणवत्ता को लेकर विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर परखने लगातार स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिपरिया का औचक निरीक्षण कर कलेक्टर ने छात्रों को अध्यापन कराया। उन्होंने शिक्षकों को मेहनत कर बच्चों को बेहतर शिक्षा व उनके व्यक्तित्व विकास, शिक्षकों व बच्चों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति, शाला प्रबंधन समिति की बैठकों की भूमिका, शाला विकास योजना, शिक्षक का बच्चों के साथ व्यवहार, अध्यापन कार्य, शिक्षण योजना का निर्माण, बच्चों का कक्षानुरूप पठन, लेखन, अभिव्यक्ति कौशल, वैज्ञानिक अभिरूचि एवं आसपास समझ व सूझबूझ से अवगत कराने विशेष ध्यान देने निर्देशित किया।