मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

7 दिवसीय रासेयो आवासीय कैंप का गरिमामय समापन
14-Feb-2023 6:36 PM
7 दिवसीय रासेयो आवासीय कैंप का गरिमामय समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 14 फरवरी।
शासकीय प्राथमिक शाला दक्षिण पारा बंजी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोंगापानी के 7 दिवसीय आवासीय कैंप का गरिमामय समापन जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

अय्यूब लाल प्राचार्य बुंदेली, उत्तरा कुमार महर्षि प्राचार्य बंजी, परमेश्वर सिंह प्रधानपाठक बुंंदेली, सत्यनारायण सिंह उप सरपंच बंजी, प्रवीण कुमार गुप्ता व्याख्याता बंजी, राधा देवी पूर्व जनपद सदस्य, लीलावती मितानिन प्रेरक, कन्हैया लाल अधीक्षक एवं नभाग सिंह प्रधानपाठक दक्षिण पारा बंजी की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष धूप-दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

शिविर संचालक शिव कुमार चौधरी के द्वारा 7 दिनों में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों द्वारा तालाब निर्माण में 2 दिन श्रमदान, महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर जोगी डोंगरी में 2 दिन साफ-सफाई, प्रांगण एवं मंदिर की रंगाई-पोताई, कबड्डी मैदान बनाने में सहयोग, सडक़ किनारे घास-फूस को साफ किया गया। वहीं प्राचार्य अय्यूब लाल के द्वारा ग्रामीण विकास के लिए युवा के संबंध में बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

मुख्य अतिथि ऊषा सिंह करयाम द्वारा बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अपने माता-पिता के साथ क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करने को कहा। जागो सेवा संस्थान द्वारा कार्यक्रम अधिकारी शिव कुमार चौधरी एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रीतम टोप्पो को डायरी व पेन भेंटकर सम्मान किया गया। गु्रप लीडर अंशु राय कक्षा 12वीं स्वामी विवेकानदं, छोटेलाल कक्षा 10वीं भगत सिंह, चेतन 11वीं महात्मा गांधी, रंजीत कुमार 12वीं सरदार पटेल एवं सोम चौधरी 12वीं चंद्रशेखर आजाद गु्रप का अंगवस्त्र एवं पेन देकर सम्मान किया गया। दक्षिण पारा के बच्चों द्वारा शैला, सुआ नृतक दल द्वारा सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर देव कुमार, देवेंद्र सिंह, बलराम, दौलत, राजकुमार, दलबीर, देवी कुंवर, सोनकुंवर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट