मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों के हितों के साथ क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी आवश्यकताओं पुल-पुलिया, सडक़, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था, पर्यटन व संस्कृति पर प्राथमिकता से कार्य कराए जा रहे हैं। उक्त बातें सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और यथासंभव उनका समाधान भी किया।
विधायक ने मुख्य मार्ग से मौहरी पारा (चरवाही) तक 49 लाख 87 हजार की लागत से सडक़ निर्माण एवं ग्राम पंचायत डोडक़ी में 24 लाख 36 हजार की लागत से सेवा सहकारी समितियों में गोदाम सह शौचालय निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।
जनता की बहुप्रतीक्षित मांगें एक-एक कर प्राथमिकता से पूरी हो रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और सभी महती योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य मकसूद आलम, रामलाल, सरपंच चंपाकली, रजनी सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।