मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

योग में सभी लोगों का कल्याण-योगाचार्य
10-Feb-2023 7:06 PM
योग में सभी लोगों का कल्याण-योगाचार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 10 फरवरी।
एकता नगर गोदरीपारा हनुमान मंदिर के समीप भागवत कथा पंडाल में सात दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को योगाचार्य संजय गिरि युवा भारत पतंजलि ने लोगो को स्नायु तंत्र व पाचन तंत्र से संबंधित रोगों से उपचार के आसन व प्राणायाम के अभ्यास कराये और आयुर्वेदिक टिप्स बताये। जिसे लोगों ने बड़े ही मनोयोग से किया। श्री गिरि  ने इसे रोज ही किये जाने की सलाह दी है।


अन्य पोस्ट