मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कलेक्टोरेट में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, चपरासी गिरफ्तार
10-Feb-2023 7:02 PM
कलेक्टोरेट में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, चपरासी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 फरवरी।
पीएमजीएसवाई कार्यालय बैकुंठपुर में कार्यरत एक चपरासी ने कलेक्ट्रेट में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लोगों से 13 लाख रुपए की ठगी की है। रिपोर्ट पर धोखाधड़ी करने वाले चपरासी के खिलाफ मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस ने ठगी का मामला कायम कर चपरासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 एमसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया ने बताया कि कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ में चंद्रशेखर ठाकुर (26 वर्ष) पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीएमजेएसवाई कार्यालय बैकुंठपुर में कार्यरत चपरासी मोइज अहमद (30 वर्ष) बैकुंठपुर से उसके भाई के माध्यम से मुलाकात हुई थी। वह उसे कार्यालय बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट में चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के लिए उससे 2 लाख रुपए ले लिया है। मांगने पर वापस नहीं कर रहा है टालमटोल कर रहा है। उक्त रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ में धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा द्वारा संपूर्ण मामले की मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष कुमार बरैया एवम एसडीओपी मनेंद्रगढ़  राकेश कुर्रे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा आरोपी जो फरार होने की तैयारी में लगा था, घेराबंदी कर बैकुंठपुर से पकड़ा गया।

 आरोपी ने बताया कि वह पीएमजेएसवाई कार्यालय बैकुंठपुर में चपरासी के पद पर पदस्थ है। उसके द्वारा अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। आरोपी के पास से रायपुर मंत्रालय एवं जिला कलेक्ट्रेट बैकुंठपुर के नियुक्ति संबंधित कुछ दस्तावेज मिले हैं। उक्त संबंध में भी विवेचना की जा रही है। 

पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी चपरासी मोइज अहमद के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर ठगी का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। 

आरोपी चपरासी मोइज अहमद ने बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर मोनू ठाकुर ग्राम बोझा सूरजपुर से 2 लाख, राजेश कुमार ठाकुर नागपुर सेंधा से 2 लाख, विनोद कुमार नागपुर सेमरा से 2 लाख, संतोष कुमार सेमरा नागपुर से 2 लाख एवं अमन ठाकुर सूरजपुर निवासी से 3  लाख रुपए यानी कुल मिलाकर 6 लोगों से बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख रुपए की ठगी की है। 


अन्य पोस्ट