मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अदालत में महिला वकील संग मारपीट, केस दर्ज
10-Feb-2023 3:02 PM
अदालत में महिला वकील संग मारपीट, केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 फरवरी।
मनेंद्रगढ़ अदालत में महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़ता अधिवक्ता ने 2 महिलाओं के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
बलरामपुर जिलांतर्गत शारदापुर थाना चलगली निवासी 28 वर्षीया अधिवक्ता उमा पात्रे ने मनेंद्रगढ़ थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि अखराडांड़ खडग़वां की रहने वाली जानकी यादव व राधा यादव ने उसे जातिगत गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट की है।

अधिवक्ता ने बताया कि 8 फरवरी को न्यायालयीन कार्य से वह पैरवी के लिए मनेंद्रगढ़ न्यायालय आई हुई थी, जहां दोपहर लगभग डेढ़ बजे अधिवक्ता सुनील टांडे के केबिन में बैठकर न्यायालयीन कार्य संपादित कर रही थी, तभी जानकी यादव वहां आई ओर यह आरोप लगाते हुए कि तुम मेरी बेटी के साथ गाली-गलौज की हो उसके साथ जातिगत गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस द्वारा आरोपी जानकी यादव व राधा यादव के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट