मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 फरवरी। नारायणपुर में कथित रूप से ईसाईयों द्वारा जनजातियों पर किए गए प्राणघातक हमले एवं प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में लेदरी, झगराखंड, खोंगापानी, नागपुर से बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।
ज्ञापन में कहा गया कि नारायणपुर में धर्मांतरित ईसाईयों द्वारा अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में आने वाले ग्रामीणों पर प्राणघातक हमले किए गए इसके बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हुई। इस घटना ने समाज में विभेद पैदा करने का प्रयास किया है, जिसके परिणामस्वरूप समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सामाजिक विद्वेष की स्थिति निर्मित हो चुकी है। शांति प्रिय क्षेत्रों में भी अवैध धर्मांतरण के दुष्परिणाम के कारण अप्रिय घटनाएं सामने आ रही हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, धर्मेंद्र पटवा, लखन लाल श्रीवास्तव, सरजू यादव, रतन केशरवानी, पी. मनी, आकाश दुआ एवं नीरज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।