मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

9 से 7 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर - योगाचार्य संजय
08-Feb-2023 8:29 PM
9 से 7 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर - योगाचार्य संजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 8 फरवरी। गुरुवार से महेंद्र केशरवानी के तत्वाधान में गोदरीपारा एकता नगर हनुमान मंदिर के समीप कथा वाचक श्री दीपू महाराज (हरिद्वार वाले) द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण यज्ञ महोत्सव का सायं 3 बजे से आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आमजनों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए 9 फरवरी की सुबह 6 बजे से 8 बजे तक रोज ही योगाचार्य संजय गिरि जी (योगगुरु स्वामी रामदेव से प्रशिक्षित) द्वारा नि:शुल्क रोगानुसार सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी बड़ा बाजार योग समिति के राम सहोदर नें देते हुए स्थानीयजनों से अधिक से अधिक संख्या में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।


अन्य पोस्ट