मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

महाशिवरात्रि पर सिद्धबाबा धाम में 11 से होगी भागवत कथा
08-Feb-2023 3:12 PM
महाशिवरात्रि पर सिद्धबाबा धाम में 11 से होगी भागवत कथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 8 फरवरी।
क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक महत्व के स्थल श्री सिद्धबाबा मंदिर मनेंद्रगढ़ में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आगामी 11 से 18 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। आयोजन को लेकर श्री सिद्धबाबा सेवा समिति के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

श्री सिद्ध बाबा सेवा समिति के संयोजन में आयोजित भावगत कथा में कथा व्यास आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी एवं उनकी सुपुत्री भागवत सिंधु शीघ्रता त्रिपाठी के द्वारा अपने श्रीमुख से भागवत कथा का रसास्वादन कराया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर बाद 3 से सायं 6 बजे तक होगी। पहले दिन 11 फरवरी को श्रीमद्भागवत महात्म्य, धुंधकारी उद्धार, श्रीशुकदेव जी का प्राकट्य, 12 को परीक्षित जन्म, कपिलोपाख्यान एवं धु्रव चरित्रादि, 13 को जड़भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष कथा, वामन अवतार, 14 को श्रीराम चरित्र एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 15 को श्री कृष्ण बाल लीलाएं एवं श्रीगोवर्धन पूजा-छप्पन भोग, 16 को महारास लीला, उद्धव ब्रगमन एवं रूक्मणी विवाह, 17 को सुदामा चरित्र, श्री शुकदेव विदाई, फूल होली एवं श्रीमद्भागवत पूजनादि तथा अंतिम दिवस 18 फरवरी को हवन, पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

श्री सिद्धबाबा सेवा समिति मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष मनोज कक्कड़ ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर होने जा रहे भव्य श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ के आयोजक श्री सिद्धबाबा सरकार और सभी भक्तगण मनेंद्रगढ़वासी हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु तन, मन, धन से अपनी सामथ्र्य अनुसार सहयोग करके श्री सिद्धबाबा सरकार के कृपापात्र बनकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट