मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 8 फरवरी। रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध तरीके से रेलवे ई-टिकट का कारोबार करने वाले 2 आरोपियों को रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है।
सुनीता मिंज निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ ने सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार यादव एवं स्टाफ के साथ पीडब्ल्यूडी चौक मनेंद्रगढ़ स्थित गोयल कंप्यूटर्स नामक प्रतिष्ठान पहुंचकर विधिवत कंप्यूटर की जांच की। जांच में पर्र्सनल यूजर आईडी से बनाए गए 12 नग रेलवे ई टिकिट जिसकी कुल कीमत 22 हजार 244 रूपए पाई गई। उपरोक्त के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगने पर वार्ड क्र. 19 मनेंद्रगढ़ निवासी 35 वर्षीय अंकित गोयल आ. अशोक के द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं किया गया।
इसी प्रकार स्टेशन रोड में संचालित विशाल मोबाइल केयर नामक दुकान पर पहुंचकर विधिवत मोबाइल को चेक करने पर 1 नग पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए 21 नग रेलवे ई टिकट पाया गया जिसकी कुल कीमत 5 हजार 617 रूपए है। उपरोक्त के संबंध में वैधानिक दस्तावेज की मांग करने पर वार्ड क्र. 18 पोस्ट ऑफिस रोड मनेंद्रगढ़ निवासी 42 वर्षीय विनोद गुप्ता आ. रामचरण द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने ग्राहकों की मांग पर कन्फर्म टिकट के एवज में किराए के अतिरिक्त कमीशन लेकर रेलवे ई टिकट उपलब्ध कराया जाना बताया। दोनों ही मामलों में रेल अधिनियम की धारा 143 का अपराध पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर एवं अन्य उपकरण को जब्त कर धारा 143 रेलवे एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।