मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मोदी सरकार की मित्र-नीति, अडानी परस्ती और देश के करोड़ों आम जनता का पैसा एलआईसी में असुरक्षित कर भंवरजाल में डुबाने की कुनीतियों के खिलाफ कांग्रेस जनों ने सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने धरना दिया।
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अडानी गु्रप्स और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
विधायक कमरो ने कहा कि अपने परम मित्र की मदद करने केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा जबरदश्ती एलआईसी व एसबीआई व अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को अडानी समूह में निवेश करने के लिए मजबूर किया गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की जांच एजेंसियां सीबीआई, आयकर, ईडी का इस्तेमाल केवल विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए किया जाता है, जबकि पीएम मोदी को इस समय जरूरत इस बात की है कि अपने उद्योगपति मित्र की जांच करवाएं और इस घोटाले को सामने लाएं। इस दौरान कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।