मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

डोडक़ी बीट में बाघ की चहलकदमी
03-Feb-2023 7:01 PM
डोडक़ी बीट में बाघ की चहलकदमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 फरवरी।
बीती रात वन परिक्षेत्र केल्हारी स्थित बीट डोडक़ी के ग्राम मुरधवा कक्ष क्रमांक 974 में बाघ के विचरण किए जाने की खबर है। शुक्रवार की सुबह बाघ के पंजे के निशान पाए गए हैं। वन अमले के द्वारा पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है साथ ही ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की समझाईश दी गई है।


अन्य पोस्ट