मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

केन्द्रीय बजट निराशाजनक-डॉ. जायसवाल
03-Feb-2023 6:46 PM
केन्द्रीय बजट निराशाजनक-डॉ. जायसवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 3 फरवरी। मनेंद्रगढ़ विधायक  डॉ. विनय जायसवाल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट निराशाजनक है। बजट में मुख्य रूप से चार बातें होती है जो बजट में होनी चाहिए। आज देश को सबसे बड़ी जरूरत है रोजगार, दूसरा स्वास्थ्य, तीसरा शिक्षा का और चौथा नंबर आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट। चारों ही चीजों का इस बजट में कोई भी प्रावधान नहीं है और कहा जा रहा है कि इस बजट से देश का विकास होगा ऐसी कोई दूरदर्शिता इस बजट में नजर नहीं आ रही है।

विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ से भाजपा के 9 सांसद होने के बाद भी बजट में छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा  आज देश में जिस तरह से जीएसटी रिफंड राज्यों को देने के लिए केंद्र के पास पैसा नहीं है, जितने भी प्रावधान किए गए है उसके लिए पैसा कहां से आएगा यह कहीं भी नजर नहीं आता।  इस प्रकार से यह जो बजट है बहुत ही निराशाजनक बजट है।

इसमें महंगाई कम करने व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई भी कदम सरकार ने नहीं उठाया जा रहा है , इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।


अन्य पोस्ट