मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

महाविद्यालयीन छात्रों को विधायक कमरो ने किया गणवेश वितरण
31-Jan-2023 3:17 PM
महाविद्यालयीन छात्रों को विधायक कमरो ने किया गणवेश वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 31 जनवरी।
शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरो एवं विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, राजकुमार केशरवानी, जनभागीदारी समिति सदस्य राजेश शर्मा एवं राजेश सिंह आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा।

प्राचार्य डॉ. सरोज बाला श्याग विश्नोई ने कहा कि 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे के द्वारा चलाई गई गोली ने ब्रह्मलीन कर दिया था। भारतवर्ष में अनेकानेक महान आदर्श स्त्री, पुरुषों के त्याग और बलिदान रूपी गौरव का इतिहास रहा है जिन्हें हम आज श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले विद्यार्थियों के लिए विधायक गुलाब कमरो से सहयोग की मांग की गई थी जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए 40 विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध कराया और आज अपने हाथों से उन्हें वितरित किया। विधायक ने सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालयीन छात्रों से लक्ष्य निर्धारित कर मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अपने माता-पिता का सपना साकार करने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्धरता को कभी पढ़ाई में बाधा नहीं बनने देंगे और जरूरतमंद विद्यार्थियों की हरसंभव मदद की जाएगी।

इस अवसर पर युवा सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम एकल एवं समूह गायन, नृत्य, केश सज्जा, सलाद सज्जा, व्यंजन प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिता आदि के पुरस्कार भी वितरित किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अरुणिमा दत्ता, अनुपा तिग्गा, नसीम अंसारी, रश्मि तिवारी, कमलेश पटेल, राजेश कुमार, पुष्पराज, अवनीश, शुभम गोयल, रामजी गर्ग, पीएल पटेल, रेखा, नफीसा बेगम, मनीष श्रीवास्तव, साधना, प्रदीप मलिक व सतीश सोनी सक्रिय रहे।
 


अन्य पोस्ट