मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्वेच्छानुदान का दुरुपयोग, पत्रकार को विधायक ने बिना मांगे ही दी राशि
31-Jan-2023 2:36 PM
स्वेच्छानुदान का दुरुपयोग, पत्रकार को विधायक ने बिना मांगे ही दी राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 31 जनवरी।
विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल स्वेच्छा अनुदान की राशि से पत्रकारों को खुश करने में लगे हुए हैं। पर यह कोशिश उन पर भारी भी पड़ रही है।
उनकी सूची में ऐसे नाम भी शामिल हैं जिन्होंने कभी अनुदान के लिए आवेदन ही नहीं किया है।

एक न्यूज़ एजेंसी के जिला संवाददाता रविकांत सिंह ने कलेक्टर कोरिया से शिकायत की है कि विधायक की अनुशंसा पर उनके नाम पर एक 5000 रुपए का चेक जारी किया गया है। उन्होंने कभी भी स्वेच्छा अनुदान की मांग नहीं की है, इसके बावजूद जिला प्रशासन ने उनकी अनुशंसा पर चेक जारी कर दिया। पिछले एक साल से इस चेक को वापस करने का वह प्रयास कर रहे हैं तथा अनुदान प्राप्त करने वालों की सूची से अपना नाम हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। पत्रकार रविकांत ने बताया विधायक डॉक्टर जायसवाल ने एक पत्रकार वार्ता में उन्हें यह चेक दिया था जिसे उन्होंने तुरंत लौटा भी दिया था लेकिन जिला प्रशासन ने अनुदान प्राप्त करने वालों की सूची से उनका नाम नहीं हटाया है और ना ही चेक निरस्त किया गया है।

 


अन्य पोस्ट