मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सद्भावना कप क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम बनी चैम्पियन
27-Jan-2023 3:57 PM
सद्भावना कप क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम बनी चैम्पियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 27 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित आमाखेरवा ग्राउंड में जिला प्रशासन व एमसीबी प्रेस क्लब के बीच सद्भावना कप क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रोमांचक मैच में जिला प्रशासन की टीम ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। मैच का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं खेलप्रेमी दर्शक मैदान में उपस्थित रहे।

मैच की अतिथि जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, नपाध्यक्ष मनेंद्रगढ़ प्रभा पटेल, नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष सरोज यादव, संयुक्त कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, अभिलाषा पैकरा, नायब तहसीलदार अंकिता पटेल, नगर पंचायत खोंगापानी की पूर्व अध्यक्ष निर्मला चतुर्वेदी ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टॉस की प्रक्रिया संपन्न कराई।

टॉस जीतकर जिला प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में जिला प्रशासन ने 154 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 32 रन कलेक्टर पीएस धु्रव ने बनाए वहीं विधायक गुलाब कमरो ने भी बखूबी उनका साथ दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीबी प्रेस क्लब ने धुुंआधार शुरूआत की और ओपनर बल्लेबाज सुजीत शाह की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से टीम को 3 ओवरों में 40 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया, लेकिन इसके बाद जिला प्रशासन की सीधी गेंदबाजी और कड़े क्षेत्ररक्षण की वजह से प्रेस क्लब की टीम लडख़ड़ा गई और निर्धारित 12 ओवरों में कुल 114 रन ही बना सकी।

इस प्रकार जिला प्रशासन की टीम ने 40 रनों से मैच जीतकर सद्भावना कप अपने नाम कर लिया। अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी से पुरस्कृत किए जाने के साथ ही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कलेक्टर धु्रव, बेस्ट बॉलर कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह, बेस्ट बैट्समेन आरक्षक गिरी, बेस्ट फिल्डर वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शुक्ल को प्रदान किया गया। इनके अलावे मैच के अंपायर, कमेंट्रेटर और स्कोरर को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में पत्रकार रामचरित द्विवेदी के द्वारा आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी के प्रति मंच से आभार व्यक्त किया गया।


अन्य पोस्ट