मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मनेंद्रगढ़ विस में 4 हमर अस्पताल की मिली स्वीकृति
10-Jan-2023 8:25 PM
मनेंद्रगढ़ विस में 4 हमर अस्पताल की मिली स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 10 जनवरी। विधायक डॉ. विनय जायसवाल के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ अंतर्गत नगर निगम चिरमिरी के कोरिया कॉलरी, साजापहाड़ एवं नगर पंचायत झगड़ाखांड में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए हमर अस्पताल की मिली बड़ी सौगात। विधायक डॉ. जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए विधानसभा वासियों की इस बड़ी सौगात के लिए बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी है। 
श्री जायसवाल ने विधानसभावासियों कहा कि हमर अस्पताल योजना के तहत झगड़ाखांड, कोरिया कॉलरी चिरमिरी एवं साजा पहाड़ के ग्रामीण अंचल में सर्वसुविधायुक्त आधुनिक अस्पताल विकसित किया जाएगा।

 इन अस्पतालों में क्षेत्रवासियों को ओपीडी, आंख दांत के इलाज एक्सरे तथा आधुनिक लैब में खून जांच जैसी अनेकों चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा एवं आसपास के नागरिकों को प्राथमिक इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।


अन्य पोस्ट