मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छग ओलंपिक में संभाग स्तरीय खिलाडिय़ों का सम्मान
05-Jan-2023 6:35 PM
छग ओलंपिक में संभाग स्तरीय खिलाडिय़ों का सम्मान

मनेन्द्रगढ़, 5 जनवरी। पुरूष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत बुंदेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खिलाडिय़ों का संकुल बुंदेली में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। बृजेश शर्मा द्वारा खिलाडिय़ों को डे्रस एवं नगद राशि देकर सममानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच आनंद भगत, प्राचार्य अय्यूब लाल, उत्तरा महर्षि, परमेश्वर सिंह, ऊषारानी बर्मन, मीना केरकेट्टा, बहोद्री तिग्गा, झूनिया कोल, ओमप्रकाश सिंह, मोहन सिंह, चंद्रप्रकाश वर्मा, गुलाब पैकरा, देवेंद्र साहू सभी ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए राज्य स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक नभाग सिंह द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट