मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
अतिथि शिक्षक को किया कार्य से पृथक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 जनवरी। छात्राओं से अभद्र बातें, मजाक एवं उनका पीछा करने की शिकायत शिक्षक के खिलाफ सही पाए जाने पर उक्त शिक्षक को तत्काल कार्य से पृथक कर दिया गया है।
ओएसडी जिला शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ने बताया कि विकासखण्ड खडग़वां के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जरौंधा में अध्ययनरत छात्राओं द्वारा महेन्द्र कुमार वैष्णव, अतिथि शिक्षक (अंग्रेजी) की शिकायत प्राचार्य से की गई थी जिसमें उक्त अतिथि शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र बातें, मजाक एवं उनकी पीछा करना और मना करने पर धमकी देने की बात संज्ञान में आई।
छात्राओं द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खडग़वां द्वारा कराई गई। जांच के दौरान शिकायत में उल्लेखित बातें सही पाई गई। जिस पर ओएसडी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्य को कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में प्राचार्य द्वारा शाला विकास समिति की बैठक कर उक्त अतिथि शिक्षक को कार्य से पृथक कर दिया गया है, और पुलिस थाना खडग़वां में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लिखित मेें सूचना दी गई है।


