मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 दिसम्बर। सूने घर में चोरी करने के बाद चुराए सोने-चांदी के जेवर को भभुआ (बिहार) में ले जाकर सेठ को बेचने के जुर्म में झगराखंड पुलिस ने 3 आरोपियों को मप्र और बिहार से गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी गए माल और गहने बेचकर उनके द्वारा प्राप्त किए गए रकम को जब्त किया है।
झगराखंड थानांतर्गत छप्पन दफाई खोंगापानी निवासी दुखनी देवी (52 वर्ष) 14 दिसंबर को रात में अपने घर में ताला लगाकर अपने लड़के के इलाज के लिए रायपुर चली गई थी, 22 दिसंबर को सुबह 6 बजे जब वह घर वापस आई तो देखी कि उसके सूने मकान का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर घुस कर देखी तो उसके पेटी का भी ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवर एवं कुछ नगदी रकम अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया था।
थाना में रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोती लाल केंवट मध्यप्रदेश एवं विकास कुमार केंवट चनवारीडांड मलाई भट्टा थाना मनेंद्रगढ़ हाल मुकाम मध्यप्रदेश को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं चोरी के माल को भभुआ बिहार में बसावन सेठ के पास बेचना बताया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक टीआर कोसिमा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया तथा एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन पर एक विशेष टीम बनाकर थाना प्रभारी दीपेश सैनी अपनी टीम के साथ रवाना होकर भभुआ बिहार जाकर बसावन सेठ उम्र 52 वर्ष निवासी इटाडी थाना सोनहन जिला भभुआ बिहार से चोरी का माल जिसे उसके द्वारा गला दिया गया था, चांदी का सिल्ली जिसका वजन करीब 1 किलो 330 ग्राम कीमत 73 हजार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया तथा आरोपियों मोती लाल केवट एवं विकास कुमार केंवट के द्वारा बेचे गए गहनों से प्राप्त रकम 31 हजार 600 एवं कुछ सोने-चांदी के गहने जब्त किए गए। तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया।


