मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कोरोना से निपटने सारी तैयारियां पूर्ण
26-Dec-2022 7:58 PM
कोरोना से निपटने सारी तैयारियां पूर्ण

सीएमएचओ ने किया कोविड केयर सेंटर और वार्डों का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 दिसम्बर।
चीन में कोरोना के कहर के बाद भारत में भी कोरोना से निपटने की तैयारी तेज हो गई है। नवगठित जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में कोरोना को लेकर जारी राज्य सरकार के निर्देश का पालन करवाने कलेक्टर पीएस धु्रव ने मोर्चा संभाल लिया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी स्वास्थ्य अमले के साथ कोविड केयर सेंटर और कोविड वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं।

स्वास्थ्य अमला जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के सेंट्रल हॉस्पिटल में बने कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने सोमवार को पहुंचा। यहां सेंट्रल हॉस्पिटल की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रतिभा पाठक ने कोविड केयर सेंटर की सुविधाओं से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन यहां बड़ी बात यह सामने आई कि अस्पताल में आक्सीजन प्लांट न होने के कारण आक्सीजन रीफलिंग के लिए 80 किलोमीटर दूर सूरजपुर जिले का रुख करना पड़ता है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक जिले में आक्सीजन प्लांट की स्थापना होती है।

स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करें - कलेक्टर
एमसीबी कलेक्टर पीएस धु्रव का कहना है कि केंद्रीय चिकित्सालय में कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने निर्देशित किया गया है। जिले में एक भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं है, इस पर कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए शासन से मार्गदर्शन लिया जाएगा। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए उन्होंने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर दिशा निर्देश जारी किए जाने की बात कही।

ऑक्सीजन प्लांट के लिए शासन को भेजेंगे प्रस्ताव - सीएमएचओ
एमसीबी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी ने कहा कि एमसीबी जिले में कोविड के एक भी केस नहीं हैं। ऐहतियात के लिए शासन के निर्देश और गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की समस्या है और यह पिछले कोविड कॉल में भी थी। सीएमएचओ ने मनेंद्रगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही।

एसईसीएल द्वारा मनेंद्रगढ़ में संचालित सेंट्रल हॉस्पिटल की सीएमओ डॉ. प्रतिभा पाठक ने कहा कि नए कोविड केस को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 50 बिस्तर के कोविड हॉस्पिटल के साथ आइसोलेशन वार्ड और आईसीयू तैयार है। 

उन्होंने बताया कि यहां ऑक्सीजन प्लांट नहीं होने पर ऑक्सीजन के लिए सिलेंडर रिफिल कराए जाते हैं और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद है। 


अन्य पोस्ट