मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रोगों से बचने योग जरूरी-चंद्रकांत
19-Nov-2022 4:05 PM
रोगों से बचने योग जरूरी-चंद्रकांत

चिरमिरी,19 नवंबर। क्षेत्र में ऐसे बिरले ही लोग हंै जो नि:स्वार्थ रूप से समाज को अपनी सेवाएं दे रहे हंै। उनमें से एक योगाचार्य संजय गिरि की योग सेवा हैं। उक्त बातें अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल ने एक सौजन्य भेंट के दौरान अपने निवास पर उपस्थित मिलने वालों से कही।

 उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवाओं में बढ़ते रोगों से हुए असमय मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को योग की अत्यंत आवश्यकता हंै। इस दौरान वहां वकील संघ का प्रतिनिधिमंडल व् अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट