महासमुन्द

कल सिर्फ 317 लोगों को लगा टीका
19-Apr-2021 5:27 PM
कल सिर्फ 317 लोगों को लगा टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 अप्रैल।
जिले में रविवार को सिर्फ 6 सेंटर पर ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इन 6 सेंटर पर सिर्फ 317 लोगों को ही कोरोना का टीका लगाया गया है। वहीं सोमवार को 7 सेंटर पर ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। बता दें कि गत पांच दिनों से जिले में वैक्सीन की भारी कमी है। जिसके चलते ही बहुत कम सेंटर पर ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।

जिला उप टीकाकरण अधिकारी डा.् मुकुंद राव घोड़ेसवार के मुताबिक हमारे पास शुक्रवार को 200 कोवैक्सीन पहुंची थी। जिसमें से 30 वैक्सीन पहला डोज लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पहला डोज अधिकतर कोवीशील्ड ही लगा है। ऐसे में शुक्रवार को मिले 4 हजार कोविशील्ड से ही दूसरा डोज भी लगाया जा रहा है। जिसमें से हमारे पास सिर्फ  820 कोवीशील्ड वैक्सीन बची है। 

पात्र लाभार्थी जिले के सीएचसी बागबाहरा, सीएचसी बसना, संतपाली, जिला चिकित्सालय महासमुंद, तुमगांव सीएचसी, पिथौरा सीएचसी व सरायपाली सीएचसी में जाकर टीका लगवा सकते हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार व मंगलवार को भी राजधानी से वैक्सीन आने की संभावना नहीं है। हालांकि टीकाकरण प्रोग्राम पर जोर देने के लिए जिला कलेक्टर बार-बार कह रहे हैं। 

इसके लिए राज्य से संपर्क भी स्थापित किया जा रहा है। लेकिन राज्य के दूसरे जिलों में बहुत ज्यादा टीकाकरण प्रभावित होने के कारण यहां सोमवार व मंगलवार को भी वैक्सीन के आने की संभावना नहीं के बराबर है।
 


अन्य पोस्ट