महासमुन्द
जंगली भालू ने दो किया जख्मी
15-Apr-2021 4:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 15 अप्रैल। कोमाखान सुवरमाल डोंगरी में चार खाने के इरादे से गये कोमाखान के राकेश लोधी, नानू यादव सहित चार नाबालिक लडक़े कल जंगली भालू का शिकार हो गए। सभी दोपहर 12 से 1 बजे के बीच सुवरमाल के डोगरी में चार खाने के लिए गये थे। ये चार के पेड़ के नीचे चार खाने में व्यस्त थे, तभी जंगली भालू ने इन पर हमला कर दिया। भालू के अचानक हमले से राकेश लोधी, नानू यादव के पैर और सिर में गहरा जख्म है। इनके दो साथी किसी तरह गांव की ओर भागे। भालू भी दोनों को जख्मी कर जंगल की ओर भाग गया। वन अधिकारी कोकिल दिनकर ने इलाज के लिए नानू यादव को 2 हजार एवं राकेश लोधी को 500 सहयोग राशि तत्काल उपलब्ध कराने के बाद दोनों को तत्काल हॉस्पिटल ले जाकर मरहम पट्टी कराया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे