महासमुन्द

शासकीय बहुविकलांग विशेष विद्यालय को कोविड केयर सेंटर बनाने का कार्य पूर्णता की ओर
14-Apr-2021 5:43 PM
शासकीय बहुविकलांग विशेष विद्यालय को कोविड केयर सेंटर बनाने का कार्य पूर्णता की ओर

कलेक्टर कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 अप्रैल।
कल देर शाम कलेक्टर कार्यालय कक्ष में भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा गठित केन्द्रीय टीम ने कलेक्टर डोमन सिंह से मुलाकात कर जिले में कोविड.19 वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किए जा रहें कार्यों की सराहना की। 

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा उपस्थित थे। मालूम हो कि देश सहित महासमुन्द जिले में कोरोना के संक्रमण के द्वितीय चरण में तेजी से बढ़ते मामलें को देखते हुए कोविड.19 प्रबंधन में सहयोग एवं समीक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय टीम का गठन किया गया है। 

इस गठित टीम में भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ. जिगमेत तक्पा, डॉ सागर बोरकर, डा. विजय हड्डा एवं राज्य के स्वास्थ्य विभाग से डा.् जावेद कुरैशी, डॉ. कामले ने जिले के सभी विकासखण्ड का निरीक्षण 09 अप्रैल से 13 अप्रैल तक किया। 

इस दौरान उन्होंने विभिन्न अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, कोविड.19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले में बनाए गए कंटेनमेंट जोन, क्वारेंटाईन सेंटर, कोविड के संबंध में उचित व्यवहार, अस्पताल में ऑक्सीजन एवं बिना ऑक्सीजन वाले बेड की उपलब्धता, कोविड टीकाकरण, कोरोना की सैम्पलिंग जैसे आरटीपीसीआरए रेपिड टेस्ट, ट्रू नाट टेस्ट सहित अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया। 

इस दौरान केन्द्रीय टीम के सदस्यों ने कहा कि कोरोना के सैम्पल जांच के लिए टेस्ट किट की उपलब्धता सभी जगह पर्याप्त मात्रा मेें उपलब्ध कराएं। कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आने वालों का प्रायमरी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं कोविड जॉच अनिवार्य रूप से कराएं। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके मंडपे, महामारी विज्ञान के चिकित्सक डॉ. मीनाक्षी राय, डीपीएम रोहित वर्मा सहित अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ  उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट