महासमुन्द

लॉकडाउन से पहले नवरात्रि-शादी की जमकर खरीदी
14-Apr-2021 5:38 PM
लॉकडाउन से पहले नवरात्रि-शादी की जमकर खरीदी

महासमुंद, 14 अप्रैल। लॉकडाउन से पहले कल मंगलवार को जरूरी वस्तुओं की खरीदी के साथ-साथ नवरात्रि पर्व व शादियों को लेकर महासमुंद में जमकर खरीदी हुई। लॉकडाउन के एक दिन पहले खरीदी करने के लिए लोग सुबह 6 बजे से ही बाजार पहुंचे और शासन द्वारा निर्धारित समयावधि दोपहर 3 बजे तक बाजार ग्राहकी से गुलजार रहा। बता दें कि इन दिनों जिले में सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की थी। इसी के कारण मंगलवार को बाजार में एक ही समय पर बड़ी तादाद में लोग खऱीदी करने के लिए पहुंचे। शहर के अधिकतर किराना दुकानों में लोगों की भीड़ सुबह से ही दिखाई दी। यह भीड़ दुकानें बंद होने के अंतिम समय तक बनी रही। बता दें कि सीधे 23 अप्रैल को महासमुंद की सब्जी मंडी खुलेगी। 
 


अन्य पोस्ट