महासमुन्द
जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा-यतेन््द्र
13-Apr-2021 8:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 13 अप्रैल। जनपद पंचायत में रिक्त हुए अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित यतेंद्र साहू ने निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद कहा कि मैं विधायक एवं संसदीय सचिव के साथ-साथ तमाम कांग्रेसजनों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे साथ दिया। मैं उनके विश्वास को बनो रखूंगा औैर जो दायित्व मिली है, इस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मालूम हो कि नवनियुक्त जनपद अध्यक्ष श्री साहू को जनपद सदस्य त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, धरमदास महिलांग, हेमन्त डडसेना, सुरजीत सीटू सलूजा, रामेश्वर गब्बर साहू, घांसू दीवान, कुणाल चंद्राकर, रंजीता घनश्याम जांगड़े, रमाकांत ध्रुव, अजय मंगल ध्रुव, सत्यभान जेंड्रे, ऐश्वर्या राजेश साहू, कौशिल्या तोष सोनवानी, दुजबाई राजू धु्रव, कुंती कमलेश ध्रुव, अश्वनी हुमन दीवान, रामेश्वर गब्बर साहू, दामिनी तुलाराम साहू आदि का समर्थन मिला।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे