महासमुन्द

महासमुंद रेलवे स्टेशन में बाहर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग-कोरोना जांच
12-Apr-2021 7:04 PM
महासमुंद रेलवे स्टेशन में बाहर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग-कोरोना जांच

पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में तत्काल रखा जाएगा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 अप्रैल।
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए महासमुंद रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही से कोरोना जांच भी की जा रही है। 

स्टेशन परिसर में कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है। पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को, उसी शहर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में तत्काल रखा जाएगा। कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख प्रवासी मजदूर एकबार फिर घर वापसी की संभावना है। कई राज्यों में रात्रि कफ्र्यू लगा दिए गए हैं। 
कोरोना के सबसे अधिक मामलों वाले पड़ोसी राज्यों से आने वाली ट्रेनों के सभी यात्रियों की कोरोना जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। 

महासमुंद सहित बागबाहरा और खल्लारी स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कल रविवार से शुरू हो चुकी है। इसके अलावा जिले में  जिस स्टेशनों पर ट्रेन स्टॉप है सभी में जांच की व्यवस्था होगी। पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को डॉक्टर की राय लेकर उन्हें जिस क्षेत्र के निवासी होंगे, अर्थात जिस नगर पंचायत, नगर पालिका या ग्राम पंचायत के निवासी होंगे उन्हें सूचित किया जाएगा। 

संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, संबंधित सीएमओ, अपने सचिव के माध्यम से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे हुए व्यक्ति को उनके नगर के या ग्राम के जहां की भी निवासी हैं, वहां के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले जाएंगे।

बस स्टैंड में सन्नाटा
महासमुंद बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा हुआ है। शुक्रवार शाम से रायपुर में लॉकडाउन लगने के बाद से इस रूट की ओर बसों का परिचालन बंद हो गया है। इसकी वजह से यात्री भी बस स्टैंड नहीं पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अन्य रूटों के लिए भी बसों का परिचालन बंद हो गया है।
 


अन्य पोस्ट