महासमुन्द

ओडिशा से महासमुंद के रास्ते एमपी ले जा रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 अप्रैल। चेकिंग के दौरान ग्राम रेहटीखोल में ओडिशा की ओर से आ रही कार से पुलिस ने 60 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुमीत सेन (26) वार्ड नंबर 16 आदर्श नगर बरा पवार गैस गोदाम के पीछे जिला रीवा मप्र बताया है। कार की तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की में खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ गांजा मिला। बाहर निकाल कर गिनती करने पर उसमें कुल 60 पैकेट में गांजा भरा हुआ मिला। आरोपी सुमीत सेन के कब्जे से गांजा और घटना में प्रयुक्त 8 लाख कीमती कार को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय अधिकरी विकास पटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा चन्द्रकांत साहू सउनि सनातन बेहरा, आरक्षक दासरथी सिदार, राजेन्द्र सिदार, मनोहर साहू, शोभा राम वर्मा का सहयोग रहा।