महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 अप्रैल। महासमुंद जिले में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है और विशेषकर जिले के सीमावर्ती इलाकों में जांच की ढिलाई को देखते हुए लोग काफी चिंतित हैं। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के 7 में से सिर्फ 3 रास्तों पर ही कोरोना जांच हो रही है, वहीं 4 रास्तों से बेधडक़ आना-जाना हो रहा है।
छत्तीसगढ़ से सटे ओडिशा के बरगढ़ जिले में बरगढ़-संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 53 स्थित अंबाभोना ब्लॉक के कंडपला व गंठियापाली, सोहेला ब्लॉक के ग्रींजल, पाईकमाल ब्लॉक के चरदापाली पंचायत के गुंचाडिही, झारबंध ब्लॉक के लउडदिरहा और पदमपुर ब्लॉक के जगदलपुर सीमावर्ती इलाकों के अलावा कुल 7 रास्ते हैं, जो ओडिशा की सीमा में प्रवेश करते हैं। प्रशासन की ओर से केवल लुहुराचट्टी, जगदलपुर, रुचिदा में कोरोना जांच की जा रही है, जबकि बाकी के 4 स्थानों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कोरोना के मामले बढऩे की आशंका है।
ज्ञात हो कि अंबाभोना ब्लॉक के रुचिदा सीमा पर जांच शुरू की गई है, लेकिन इसी ब्लॉक की दो सीमाएं कंडपला व गंठियापाली में खुलेआम यातायात जारी है।
महासमुन्द जिले से लगे होने के कारण इन सीमावर्ती गांवों से लोगों का आना-जाना चौबीसों घंटे लगा रहता है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा के नजदीकी दर्जनों गांवों के लोगों का एक-दूसरे के प्रांत में आना-जाना दिनचर्या में शामिल है। इन्हीं इलाकों में कोरोना का संक्रमण अब बढऩे लगा है और सीमा पार कर आने जाने वालों के कोरोना जांच की मांग उठने लगी है। इस बीच महज तीन रास्तों से आवाजाही करने वालों की जांच तो हो रही है, लेकिन बाकी 4 रास्तों में लोग बेधडक़ बिना जांच आवाजाही कर रहे हैं।