महासमुन्द

कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रदेश सरकार असफल-डॉ. चोपड़ा
10-Apr-2021 5:32 PM
 कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रदेश सरकार असफल-डॉ. चोपड़ा

महासमुंद, 10 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रदेश सरकार की असफलता पर आक्रोश व्यक्त करते हुये इसे प्रदेश की जनता के साथ धोखा बताया है। इनका कहना है कि जिस सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता ने अपनी भलाई के लिए चुना था उसका मुखिया पीठ दिखाकर असम की जनता को झूठे सपने दिखाने चले गये। डॉ चोपड़ा ने प्रभारी मंत्री द्वारा विगत दिनों जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की गई वर्चुवल मींटिग को खाना पूर्ति एवं नाटक बताया है। डॉ चोपड़ा ने प्रशासन से मांग की है कि सेंटर छोडकर जो लोग होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं,उन्हें शासकीय वाहन से घर तक छोड़ कर राहत दी जाये। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कंटेनमेंट जोन बनाकर महामारी को नियंत्रित करने का प्रयास भी उचित रूप से नहीं हो पा रहा है। कंटेनमेंट  जोन में रहने वाले गरीब लोगों के भोजन पानी की कोई व्यवस्था न करना एवं किसी बड़े अधिकारी या सत्ताधारी जन प्रतिनिधि का जिम्मेदारी से व्यवस्था को मैनेज  न करना लोगों को नरकीय जिंदगी जीने के लिए मजबूर कर रहा है।
 


अन्य पोस्ट